एक फरवरी को पेपरलेस बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री: बजट से पहले इस बार हलवा की जगह मिठाई

एक फरवरी को पेपरलेस बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री: बजट से पहले इस बार हलवा की जगह मिठाई

1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पूरी तरह से पेपरलेस बजट पेश करेंगी.

बजट छपाई का काम ना होने से इस बार बजट तैयार करने वाले कर्मचारियों के लिए हलवा रस्म का आयोजन भी नहीं किया जाएगा. 

वित्त मंत्रालय के मुताबिक हलवा की जगह इन कर्मचारियों को मिठाई खिलाई गई.

संसद में बजट पेश होने के बाद पूरा बजट "यूनियन बजट" नामक मोबाइल एप पर उपलब्ध होगा.

आपको बता दे की इस एप को यूनियन बजट की साइट या वित्त मंत्रालय की साइट पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है. 

यह एप अंग्रेजी के साथ हिन्दी में भी उपलब्ध होगा. एंड्रायड और आइओएस दोनों ही प्लेटफार्म पर यह एप उपलब्ध होगा.

पिछले वर्ष से ही पेपरलेस बजट पेश करने की परंपरा शुरू हो गई थी और यह एप लांच किया गया था. 

ताकि सभी सांसद और आम जनता बजट दस्तावेज को बिना किसी दिक्कत के प्राप्त कर सके वा पढ़ सके. 

इस वर्ष भी संसद में बजट पेश होने के बाद एप पर बजट से संबंधित सभी दस्तावेज मिल जाएंगे.

पिछले वर्ष 23 जनवरी को हलवा रस्म का आयोजन किया गया था. 

लेकिन इस बार कोरोना महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए इसका आयोजन नहीं किया गया और हलवा की जगह कर्मचारियों को मिठाई दी गई.

आम बजट दस्तावेज की छपाई की शुरुआत हलवा सेरेमनी से होती थी.

जिसमें एक बड़ी कड़ाही में हलवा बनाया जाता था. इसे वित्त मंत्रालय के अधिकारियों-कर्मचारियों में वितरित किया जाता था. 

इस आयोजन में वित्त मंत्री, वित्त राज्यमंत्री और अन्य अधिकारी शामिल होते थे.

उसके बाद वित्त मंत्रालय के नार्थ ब्लाक स्थित कार्यालय के बेसमेंट में चुनिंदा कर्मचारियों को छपाई के काम में लगाया जाता था. 

बजट की गोपनीयता बनाए रखने के लिए लोकसभा में पेश किए जाने तक दो सप्ताह से भी अधिक समय के लिए ये कर्मचारी दुनियाभर, यहां तक कि अपने परिवार से भी पूरी दूर रहते थे.

मोहम्मद अनवार खान